अफगानिस्तान में कार बम हमले में तीन नागरिकों की मौत, उत्तर में 10 सैनिक मारे गये

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक अरियन ने कहा कि आत्मघाती हमलावर ने फराह प्रांत की राजधानी फराह शहर में विस्फोटकों से लदे वाहन में विस्फोट कर दिया जिससे तीन नागरिकों की मौत हो गयी। इनमें एक बच्चा भी शामिल था।

काबुल। पश्चिमी अफगानिस्तान में मंगलवार को एक आत्मघाती कार बम हमले में कम से कम तीन नागरिकों की मौत हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देश के उत्तरी हिस्से में कम से कम 10 सुरक्षाकर्मी मारे गये।

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक अरियन ने कहा कि आत्मघाती हमलावर ने फराह प्रांत की राजधानी फराह शहर में विस्फोटकों से लदे वाहन में विस्फोट कर दिया जिससे तीन नागरिकों की मौत हो गयी। इनमें एक बच्चा भी शामिल था।

उत्तरी बघलान प्रांत में मंगलवार को आतंकवादियों के हमले में कम से कम पांच पुलिस अधिकारी मारे गये। एक अलग घटना में सोमवार देर रात उत्तरी बाल्ख प्रांत में तालिबान आतंकियों के हमले में पांच जवान मारे गये।

First Published on: April 14, 2021 7:49 AM
Exit mobile version