ट्रम्प अस्पताल में चार दिन बिताने के बाद लौटे व्हाइट हाउस

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प सैन्य अस्पताल में चार दिन बिताने के बाद सोमवार को व्हाइट हाउस लौट आए। कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उन्हें इलाज के लिए वहां भर्ती कराया गया था। ट्रम्प (74) स्वस्थ नजर आ रहे थे। अपनी फिटनेस दिखाते हुए, ट्रम्प ने एक असामान्य निर्णय लिया और अपने आवास तक लिफ्ट के बजाय दक्षिण पोर्टिको की सीढ़ियों से गए। उन्होंने पत्रकारों की ओर हाथ भी हिलाया।

राष्ट्रपति अपना मास्क उतारने के बाद थोड़ी देर ‘साउथ लॉन’ की ओर मुंह कर पोर्टिको पर खड़े रहे और मरीन वन को सलाम किया। व्हाइट हाउस लौटने के बाद प्रशंसकों को लिखे एक संक्षिप्त ‘ई-मेल’ में ट्रम्प ने उनसे कोविड-19 से ना डरने की अपील की। ट्रम्प ने कहा, ‘‘ मैं आपसे कह रहा हूं। कोविड से डरे नहीं। उसे अपने जीवन पर हावी ना होने दे। यह विश्व का सबसे महान देश है और ट्रम्प प्रशासन के अधीन हमने बड़ी-बड़ी दवाइयां विकसित की हैं। हम इससे मिलकर निपटेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ दुनियाभर के अमेरिकयों से मिला प्यार और समर्थन अविश्वसनीय है और मैं इसे कभी नहीं भूलूंगा। जब मैंने अस्पताल के बाहर कई महान देशभक्तों को मेरा समर्थन करते हुए देखा, तो मुझे पता था कि मुझे उनका शुक्रिया अदा करने आना ही है।’’ इससे पहले, ‘वाल्टर रीड नेशनल मेडिकल सेंटर’ के डॉक्टरों ने उन्हें स्वस्थ घोषित करते हुए अस्पताल से छुट्टी दे दी थी। अस्पताल से निकलने से पहले ट्रम्प ने ट्वीट किया था, ‘‘ जल्द चुनाव अभियान शुरू करूंगा। फर्जी खबरें केवल फर्जी सर्वेक्षण ही दिखाती हैं।’’ व्हाइट हाउस की उनकी पूर्व प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने भी ट्वीट कर बताया कि राष्ट्रपति काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं और इस वायरस के आगे वह घुटने नहीं टेकेंगे।

इस बीच, डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने ट्रम्प से देशभर में मास्क पहनना अनिवार्य करने के अभियान का समर्थन करने की अपील की । बाइडेन ने फ्लोरिडा में एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘ मैं राष्ट्रपति और प्रथम महिला के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं , जो अमेरिका के कई परिवारों की तरह कोविड-19 का सामना कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं यह देखकर खुश हूं कि सप्ताहांत पर राष्ट्रपति वीडियो बना रहे थे। मैं उनसे अपील करता हूं कि वह वैज्ञानिकों की सुने और मास्क का समर्थन करें।’’ बाइडेन ने कहा, ‘‘ मैं सभी गवर्नर और मेयर से भी यही करने की अपील करता हूं। हमें पता है कि यह जीवन को सुरक्षित बनाता है।’’ अमेरिका में अभी करीब 2,10,000 लोगों की वायरस से मौत हो चुकी हैं और करीब 75 लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं।

 

 

First Published on: October 6, 2020 11:17 AM
Exit mobile version