इस साल जनवरी में अमेरिका की पहली महिला वित्त मंत्री के तौर पर कार्यभार संभालने के बाद येलेन ने सीतारमण से पहली बार फोन पर बात की है।
Finance Minister Smt. @nsitharaman had a fruitful discussion on global economic outlook with #US Secretary of Treasury @JanetYellen virtually. Dr. Yellen appreciated #India’s contribution to the world’s #vaccine efforts. (1/4)@g20org#G20India#India-US-Partnership@USTreasury pic.twitter.com/qim85aukgG
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) March 15, 2021
अमेरिकी वित्त मंत्रालय ने सोमवार को कहा, ‘‘फोन पर बातचीत के दौरान उन्होंने कोविड-19 महामारी से दुनिया के मजबूती से उबरने में सहयोग देने, असमानता का मुकाबला करने और साहसिक जलवायु एजेंडा आगे बढ़ाने के लिए निकटता से मिलकर काम करने की मंशा जताई।’’
उसने बताया कि येलेन ने कोविड-19 से मुकाबले में अहम साझेदार के तौर पर भारत की भूमिका की सराहना की।
मंत्रालय ने कहा, ‘‘ मंत्री (येलेन) साझा प्राथमिकताओं के लिए काम करने की खातिर सीतारमण के साथ द्विपक्षीय एवं बहुपक्षीय सहयोग करने को इच्छुक हैं।’’
भारत के वित्त मंत्रालय ने भी कई ट्वीट किया, ‘‘ वित्त मंत्री सीतारमण की अमेरिकी की वित्त मंत्री येलेन के साथ वैश्विक आर्थिक परिदृश्य पर रचनात्मक चर्चा हुई। येलेन ने टीका विकसित करने के वैश्विक प्रयासों में भारत के योगदान की सराहना की।’’
मंत्रालय ने बताया कि सीतारमण ने येलेन को ‘‘सोच-विचार कर तैयार किए गए 1,900 अरब डॉलर के कोविड-19 राहत पैकेज’’ के लिए बधाई दी और सीतारमण तथा येलेन के बीच जी20 सहित विभिन्न बहुपक्षीय मंचों पर आर्थिक एवं रणनीतिक सहयोग के जरिए मिलकर काम करने पर सहमति बनी।
वाशिंगटन। अमेरिका की वित्त मंत्री जैनेट येलेन ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से फोन पर बातचीत कर कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई में अहम साझेदार के तौर पर भारत की भूमिका की सराहना की और वैश्विक आर्थिक परिदृश्य पर चर्चा की।