किसान आंदोलन के मद्देनजर सोनीपत में अस्थायी जेल बनाने के निर्देश, धारा-144 लागू


केन्द्र के कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की ओर किसानों के प्रदर्शन मार्च से पहले हरियाणा प्रशासन ने बुधवार को पंजाब से जुड़ी अपनी सीमा पर अवरोधक लगाने शुरू कर दिया है और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी कर दी है।


भास्कर न्यूज ऑनलाइन भास्कर न्यूज ऑनलाइन
देश Updated On :

सोनीपत/ चंडीगढ़। भारतीय किसान यूनियन सहित विभिन्न किसान संगठनों की दिल्ली चलो घोषणा के मद्देनजर सोनीपत के जिला उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने हर स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन को तैयार रहने के आदेश दिए हैं।

उन्होंने इसी कड़ी में सेवली स्थित आईएफसीआई इन्फ्रास्ट्रक्चर को अस्थाई कारागार बनाने के आदेश जारी किए हैं। पूनिया ने इमारत के मालिक को नायब तहसीलदार राई को इमारत का कब्जा देने की आदेश दिया है।

उन्होंने कहा कि आंदोलन की वजह से जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 को अवरूद्ध होने नहीं दिया जाएगा और कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।

उल्लेखनीय है कि किसान संगठनों के दिल्ली कूच की घोषणा के दृष्टिगत लघु सचिवालय में बुधवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेटों व पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने की। उन्होंने निर्देश दिए कि ड्यूटी मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र में पूर्ण निगरानी रखें और अपने क्षेत्र में किसानों व लोगों को समझायें कि वे किसी भी प्रकार की भीड़ एकत्रित न करें।

इसके साथ ही सोनीपत में धारा-144 भी लागू कर दिया गया है।

किसानों का मार्च : हरियाणा प्रशासन ने पंजाब से जुड़ी सीमा पर अवरोधक लगाए
केन्द्र के कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की ओर किसानों के प्रदर्शन मार्च से पहले हरियाणा प्रशासन ने बुधवार को पंजाब से जुड़ी अपनी सीमा पर अवरोधक लगाने शुरू कर दिए और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की है ताकि किसानों को राज्य में प्रवेश करने से रोका जा सके।

खनौरी अंतरराज्यीय सीमा पर ड्यूटी पर तैनात पंजाब पुलिस के एक अधिकारी ने पत्रकारों को बताया कि हरियाणा पुलिस ने क्रेन की मदद से सड़कों पर बड़े-बड़े पत्थर रखे हैं और दूसरी ओर से यातायात की आवाजाही ठप है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से भेज रहे हैं। हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि आवश्यक वस्तुओं की आवाजाही प्रभावित ना हो।’’

इस बात पर जोर देते हुए कि पंजाब से आ रहे किसानों को हरियाणा में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा, पुलिस ने बताया कि राज्यों की सीमा पर पानी की धार छोड़ने की व्यवस्था है और एम्बुलेंस तैनात किए गए हैं।

हरियाणा पुलिस के अंबाला रेंज के महानिरीक्षक वाई. पूरन कुमार ने पत्रकारों को बताया कि शम्भू अंतरराज्यीय सीमा 26 नवंबर से दो दिन के लिए सील रहेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘पंजाब की ओर से किसानों की गतिविधियों के अनुरुप हरियाणा पुलिस कदम उठाएगी। अभी तक सीमा सील नहीं की गई है, यह निर्देश 26-27 नवंबर के लिए हैं। अगर उससे पहले कोई गतिविधि होती है तो उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।’’



Related