चेन्नई। कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन ने सनराइजर्स हैदराबाद को दस रन से हराने के बाद कहा कि उनकी टीम के पास आईपीएल के सबसे आक्रामक बल्लेबाजी क्रम में से एक है।
केकेआर के लिये नीतिश राणा ने 56 गेंद में 80 और राहुल त्रिपाठी ने 29 गेंद में 53 रन बनाये । इसके बाद उपकप्तान दिनेश कार्तिक ने नौ गेंद में नाबाद 22 रन बनाकर टीम को छह विकेट पर 187 रन तक पहुंचाया ।
मोर्गन ने मैच के बाद वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ हमारे टीम के कई मजबूत पहलू है और उनमें से एक यह है कि दो सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हमारे शीर्षक्रम के बल्लेबाज हैं ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ त्रिपाठी ने तीसरे नंबर पर शानदार बल्लेबाज की । दिनेश की बल्लेबाजी और आंद्रे रसेल की आक्रामकता हमारी टीम की बल्लेबाजी को विध्वंसक बनाती है ।’’
उन्होंने कोरोना संक्रमण से उबरे राणा की खास तौर पर तारीफ करते हुए कहा ,‘‘ नीतिश ने मैच जिताने वाली पारी खेली । उसने आक्रामक खेल दिखाया और सकारात्मक तेवरों के साथ खेला ।’’
रसेल बल्लेबाजी में नहीं चल सके लेकिन उन्होने गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन करते हुए आखिरी ओवर में किफायती गेंदबाजी की ।
मोर्गन ने कहा ,‘‘ मैं खुश हूं । आंद्रे लंबे समय से टीम का हिस्सा है । वह ऐसा खिलाड़ी है जिसके पास टीम को देने के लिये बहुत कुछ है।डैथ ओवरों में गेंदबाजी आसान नहीं है लेकिन उसने शानदार ओवर डाला ।’’
हरभजन सिंह ने पहला ओवर अच्छा डाला लेकिन उसके बाद उनसे गेंदबाजी नहीं कराई गई । मोर्गन ने इस फैसले का बचाव करते हुए कहा ,‘‘ विरोधी टीम के विश्लेषण के आधार पर तैयारी की जाती है । हरभजन ने शानदार मौका बनाया था लेकिन कैच छूट गया । उसके बाद से वह दूसरे खिलाड़ियों के साथ अपना अनुभव साझा करते रहे । उनके आने से टीम की ऊर्जा बढी है ।’’