
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देश में तेजी से बढ़ रहे कोविड-19 के मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इस महामारी से मुकाबला करने के लिए देश में सम्पूर्ण लॉकडाउन न लगाने का स्वागत किया है और इसके लिए उन्हें धन्यवाद दिया है।
चौहान ने ट्वीट किया, आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने संबोधन के माध्यम से हम सभी देशवासियों के मन में मौजूदा विकट परिस्थिति में एक नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया है। प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में सारा भारत कोरोना वायरस के विरुद्ध एक प्रभावी लड़ाई लड़ रहा है।
आज प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने अपने संबोधन के माध्यम से हम सभी देशवासियों के मन में मौजूदा विकट परिस्थिति में एक नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया है। प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में सारा भारत #COVID19 के विरुद्ध एक प्रभावी लड़ाई लड़ रहा है। https://t.co/n94suDkWHY
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 20, 2021
उन्होंने लिखा, मोदी जी ने देश के जन-जन के हित को ध्यान में रखते हुए सम्पूर्ण लॉकडाउन न लगाने का निर्णय लिया जिसके लिए मैं उन्हें हृदय से धन्यवाद देता हूँ। जनता को उनके नेतृत्व पर अटूट विश्वास है और मैं आश्वस्त हूँ कि सभी देशवासी संयम रखेंगे जिससे लॉकडाउन की नौबत नहीं आएगी।
चौहान ने कहा, मोदी के मार्गदर्शन में हमारा फोकस माइक्रो कंटेन्मेंट ज़ोन पर होगा। इससे अर्थव्यवस्था बाधित नहीं होगी और जनता को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। हम गरीब जनता को लाभान्वित करने और सभी को सुरक्षित रखने के लिए निरंतर कार्यरत हैं।