मध्य प्रदेश में कांग्रेस की करारी हार के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह का बयान सामने आया है। कांग्रेस को मध्य प्रदेश में हार झेलनी पड़ी है। प्रदेश की कुल 230 सीटों में बीजेपी को 163 सीटें मिली है वहीं कांग्रेस को 66 सीटों पर संतोष करना पड़ा जबकि अन्य की खाते में एक सीट गई है। चुनाव के नतीजों पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने ट्वीट कर वोटिंग पैटर्न पर सवाल खड़े किए हैं।
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया- ”Postal ballots के ज़रिए कांग्रेस को वोट देनेवाले और हम पर भरोसा जतानेवाले सभी मतदाताओं का धन्यवाद। तस्वीरों के आंकड़ों में एक प्रमाण है जो यह बताता है कि पोस्टल बैलेट के ज़रिए हमें यानी कांग्रेस को 199 सीटों पर बढ़त है, जबकि इनमें से अधिकांश सीटों पर ईवीएम काउंटिंग में हमें मतदाताओं का पूर्ण विश्वास न मिल सका।यह भी कहा जा सकता है कि जब तंत्र जीतता है तो जनता (यानी लोक) हार जाती है। हमें गर्व है कि हमारे ज़मीनी कार्यकर्ताओं ने जी जान से कांग्रेस के लिए काम किया और लोकतंत्र के प्रति अपने विश्वास को पुख़्ता किया।”
एक अन्य ट्वीट में दिग्विजय सिंह ने लिखा-”अब कुल 230 सीटों के आंकड़े आपके पास हैं। पोस्टल बैलेट के ज़रिए कांग्रेस और बीजेपी को पड़े वोटों की संख्या विश्लेषण के लिए प्रस्तुत है सोचने की बात यह है कि जब जनता वही है तो वोटिंग पैटर्न इतना कैसे बदल गया?”
बता दें कि इस बार बीजेपी की मध्य प्रदेश में बंपर जीत हुई है और कमलनाथ जैसे दिग्गज नेता के गढ़ में बीजेपी सेंध लगा चुकी है। साल 2018 की तरह इस बार भी कांग्रेस छिंदवाड़ा जिले की कमलनाथ के प्रभाव वाली सभी 7 सीटें जीतने में कामयाब हुई है। लेकिन महाकौशल में उसे 8 सीटों का नुकसान उठाना पड़ा है।