माता-पिता और बहन की हत्या करने के बाद आरोपी ने की आत्महत्या की कोशिश

पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के धनियाखाली इलाके से एक चौकाने वाली घटना सामने आई है।

हुगली। पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के धनियाखाली इलाके से एक चौकाने वाली घटना सामने आई है। जहां कथित तौर पर एक युवक ने अपने ही माँ, बाप और बहन की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी और इसके बाद खुद भी मरने की कोशिश की।

सूत्रों के मुताबिक माँ-बाप के इलाज में हो रहे खर्च से परेशान प्रमाथेश घोषाल नामक युवक ने अपनी 60 वर्षीय माँ शुभ्रा घोषाल, पिता असीम घोषाल और 38 वर्षीय बहन पालबी चटर्जी की गत रात धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी, जिस घटना के बाद में उसने खुद भी आत्महत्या का प्रयास किया।

घटना के बाद धनियाखाली थाना पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृतकों के शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी युवक प्रथमेश घोषाल को उद्धार कर उसे धनियाखाली ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसकी हालत गंभीर बताया जा रहा है। बहरहाल पुलिस मामलें की जांच कर रहे है।

First Published on: November 9, 2021 12:46 PM
Exit mobile version