फतेहपुर में पेड़ से टकराई कार, तीन युवकों की दर्दनाक मौत

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र में कुम्भीपुर गांव के मोड़ पर सोमवार शाम एक कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई जबकि एक युवक का गंभीर हालत में लखनऊ में इलाज चल रहा है।

खागा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि खागा कस्बे के रहने वाले कलीम उल्ला (30), गोलू ठाकुर (23), अमित (25) व हेमंत (25) कार में सवार होकर सोमवार शाम करीब साढ़े चार बजे कुम्भीपुर गांव से वापस खागा कस्बा लौट रहे थे, तभी कुम्भीपुर गांव के मोड़ पर उनकी कार सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई।

उन्होने बताया कि हादसे में कलीम उल्ला (30) की जिला अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो गयी, जबकि गंभीर रूप से घायल अमित व हेमंत की मौत इलाज के दौरान देर शाम कानपुर में हो गयी। गोलू ठाकुर का गंभीर हालत में लखनऊ के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

First Published on: March 16, 2021 11:35 AM
Exit mobile version