नृत्यांगना ने दोस्त पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

पुलिस के अनुसार महिला ने शिकायत में कहा कि वह वर्ष 2021 में एक नृत्य प्रदर्शन के दौरान बिहार के मूल निवासी आशीष के संपर्क में थी। शिकायत के मुताबिक आरोपी ने उसे फिल्मों और धारावाहिकों में मौका देने का वादा किया।

गुरुग्राम। एक 37 वर्षीय पेशेवर नृत्यांगना ने अपने दोस्त के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है कि उसने नृत्य का ऑडिशन लेने के बहाने उसके साथ बलात्कार किया।

पुलिस के अनुसार महिला ने शिकायत में कहा कि वह वर्ष 2021 में एक नृत्य प्रदर्शन के दौरान बिहार के मूल निवासी आशीष के संपर्क में थी। शिकायत के मुताबिक आरोपी ने उसे फिल्मों और धारावाहिकों में मौका देने का वादा किया।

महिला ने शिकायत में कहा, ‘‘दिसंबर 2021 में आशीष ने मुझे डांस ऑडिशन देने के बहाने सेक्टर-29 स्थित एक होटल में बुलाया और मेरे साथ दुष्कर्म किया। उसने इस कृत्य को फिल्माया और मेरे साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए।’’

पीड़ित ने कहा कि उसके विरोध करने पर उसने उसे जान से मारने की धमकी दी। लेकिन लंबे समय के बाद पीड़िता ने पुलिस के पास जाने का फैसला किया।

सेक्टर 29 थाने के अतिरिक्त प्रभारी राकेश कुमार ने कहा, ‘‘जीरो प्राथमिकी के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच की जा रही है। कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।’’

First Published on: September 11, 2022 10:31 PM
Exit mobile version