बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा में आए दिन हो रही आत्महत्याएं सरकार के लिए सिरदर्द बनती जा रही है। प्रदेश के इस जिलों में गत 14 मई से 20 जून के बीच अब तक 15 लोग आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर चुके हैं।
पुलिस के अनुसार शनिवार को फिर एक 25 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि बोधी पुरवा गांव में बालू खदान में मजदूरी करने वाले युवक लालाराम निषाद शनिवार को अपने घर में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पोस्टमॉर्टम के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।
पुलिस ने मृतक युवक की पत्नी पूनम के हवाले से बताया कि पत्नी दो दिन पहले अपने मायके अछरौंड गांव चली गयी थी। फांसी लगाने से पहले निषाद ने फोन पर पत्नी से बात की और इसके बाद फांसी लगा ली। पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है, लेकिन इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।
गौरतलब है कि बांदा जिले में विभिन्न कारणों के चलते पिछले 26 दिनों के भीतर आत्महत्या का यह 15वां मामला है। इनमें ज्यादातर प्रवासी मजदूर शामिल हैं।