कर्नाटक में भयंकर सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत, PM ने जताया दुःख

धारवाड। कर्नाटक के धारवाड जिले में इटिगट्टी गांव के पास शुक्रवार को हुए भयानक सड़क दुर्घटना में 9 महिलाओं समेत 11 लोगों की मौत हो गयी। बताया जाता है कि अधिकतर लोग दावनगेरे जिले के थे। पुलिस के मुताबिक, लोग टैंपो में सवार होकर जा रहे थे, उसी दौरान ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक ड्राइवर समेत पांच लोग घायल हो गए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे में गई लोगों की जान के प्रति गहरी संवेदना जताते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में वह पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। लोगों के मुताबिक, यह टक्कर इनती भयंकर थी कि टिपर में बैठी दस महिलाओं और चालक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि जिन महिलाओं की मौत हुई वह दावणगेरे में महिला क्लब से जुड़ी हुई थी।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से किए गए ट्वीट के अनुसार प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘कर्नाटक के धारवाड़ जिले में सड़क दुर्घटना में हुई मौतों से दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

यह सभी गोवा जा रही थीं, तभी धारवाड़ में यह हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि इस घटना में पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। घायल हुए लोगों को हुबली के आईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है। घटना को लेकर धारवाड़ ग्रामीण पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।

First Published on: January 15, 2021 2:40 PM
Exit mobile version