भारत में कोरोना वायरस के 9,102 नए मामले सामने आए, संक्रमण से 117 और मरीजों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 117 संक्रमितों की मौत हुई है जो आठ महीनों में सबसे कम संख्या है। देश में संक्रमण से मृतक संख्या 1,53,587 हो गई है।

नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 9,102 नए मरीजों की पुष्टि हुई है जो बीते आठ महीनों में सबसे कम है। नए मरीजों के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,06,76,838 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 117 संक्रमितों की मौत हुई है जो आठ महीनों में सबसे कम संख्या है। देश में संक्रमण से मृतक संख्या 1,53,587 हो गई है।

भारत में तीन जून को एक दिन में 8,909 नए मामले आए थे और 16 मई को 103 लोगों की मौत हुई थी।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अबतक 1,03,45,985 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। संक्रमण मुक्त होने का राष्ट्रीय औसत 96.90 हो गया है। मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है।

देश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1,77,266 हो गई है जो कुल मामलों का 1.66 प्रतिशत है। यह लगातार सातवां दिन है जब संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या दो लाख से कम है।

भारत में कोरोना वायरस के मामले सात अगस्त को 20 लाख के पार चले गए थे जबकि 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख से अधिक हो गए थे। संक्रमण के मामले पिछले साल 19 दिसंबर को एक करोड़ से अधिक हो गए थे।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, 25 जनवरी तक 19,30,62,694 नमूनों की जांच की जा चुकी है। सोमवार को 7,25,577 नमूनों का परीक्षण किया गया था।

बीते 24 घंटे में हुई मौतों में से महाराष्ट्र में 30, केरल में 17, छत्तीसगढ़ में 13, पश्चिम बंगाल औऱ उत्तर प्रदेश में सात-सात तथा दिल्ली और पंजाब में पांच-पांच लोगों की जान गई है।

देश में कोरोना वायरस से संबंधित कुल मौतों में से महाराष्ट्र में 50,815 लोगों की जान गई है। इसके बाद तमिलनाडु में 12,320, कर्नाटक में 12,220, दिल्ली में 10,813, पश्चिम बंगाल में 10,122, उत्तर प्रदेश में 8,624 और आंध्र प्रदेश में 7,149 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 70 फीसदी से ज्यादा मौतें पहले से ही किसी बीमारी के कारण हुई हैं।

First Published on: January 26, 2021 1:53 PM
Exit mobile version