आम आदमी पार्टी की सरकार ने किसानों को दिया धोखा-भाजपा

केजरीवाल पर निशाना जारी रखते हुए मालवीय ने ट्वीट में आगे लिखा, आम आदमी पार्टी ने राघव चड्ढा को कैम्प लगाने, बिजली और वाई-फाई ठीक करने, पिज्जा लंगर खोलने के लिए क्यों नहीं भेजा, जैसा कि आप ने दिल्ली में किया था।

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर किसानों के साथ धोखा करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि केजरीवाल ने पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले किसानों को चांद देने का वादा किया था लेकिन सरकार बन जाने के बाद उन्ही किसानों के खिलाफ ताकत का इस्तेमाल किया जा रहा है। भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने आम आदमी पार्टी सरकार और पंजाब में आप की जीत में बड़ी भूमिका निभाने वाले आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब में आंदोलन कर रहे किसानों की मदद के लिए केजरीवाल चड्ढा को वहां क्यों नहीं भेज रहे हैं जैसे दिल्ली में भेजा था।

अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा , यह शर्म की बात है कि अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान विरोध करने वाले किसानों के खिलाफ राज्य बल का इस्तेमाल कर रहे हैं, जबकि केजरीवाल ने चुनाव से पहले उन्हें चांद देने का वादा किया था।

केजरीवाल पर निशाना जारी रखते हुए मालवीय ने ट्वीट में आगे लिखा, आम आदमी पार्टी ने राघव चड्ढा को कैम्प लगाने, बिजली और वाई-फाई ठीक करने, पिज्जा लंगर खोलने के लिए क्यों नहीं भेजा, जैसा कि आप ने दिल्ली में किया था।

आपको बता दें कि, गेहूं खरीद पर बोनस और 10 जून से धान की बुवाई शुरू करने सहित कई मांगों को लेकर पंजाब के किसान सड़क पर उतर गए हैं। वो राजधानी चंडीगढ़ जाना चाहते थे लेकिन पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद किसान चंडीगढ़-मोहाली सीमा पर ही धरने पर बैठ गए हैं।

First Published on: May 18, 2022 11:50 AM
Exit mobile version