बीएसएफ ने 48 घंटों में दूसरे पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया, 2.5 किलो हेरोइन बरामद

ड्रोन की तलाशी लेने पर उसमें बंधे 2 पैकेट में 2.5 किलो संदिग्ध हेरोइन भी बरामद की गई है। इस पूरी कार्यवाही को बीएसएफ की 183वीं बटालियन ने अंजाम दिया।

नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पाकिस्तान की ड्रग्स भेजने की नापाक साजिश को एक बार फिर विफल कर दिया है। बीएसएफ जवानों ने अमृतसर की भारत-पाकिस्तान सीमा पर भारतीय क्षेत्र में घुसे एक ड्रोन को मार गिराया है। 48 घंटे में दूसरी बार बीएसएफ को पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराने में सफलता मिली है। बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार रात लगभग 8.27 बजे बीएसएफ जवानों ने अमृतसर के छना गांव में एक पाकिस्तानी ड्रोन की भारतीय सीमा में दाखिल होते हुए आवाज सुनी। इसके बाद बीएसएफ जवानों ने ड्रोन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। गोलीबारी में ड्रोन नीचे आ गिरा।

ड्रोन की तलाशी लेने पर उसमें बंधे 2 पैकेट में 2.5 किलो संदिग्ध हेरोइन भी बरामद की गई है। इस पूरी कार्यवाही को बीएसएफ की 183वीं बटालियन ने अंजाम दिया। घटना के बाद वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। वहीं आसपास के इलाकों में सर्च अभियान भी चलाया जा रहा है।

गौरतलब है कि इसके पहले 14 अक्टूबर को गुरदासपुर सेक्टर और 16 अक्टूबर को अमृतसर सेक्टर में इसी तरह बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था। बीएसएफ को 4 दिनों के अंदर ये तीसरी बड़ी सफलता मिली है।

First Published on: October 18, 2022 10:20 AM
Exit mobile version