नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन के त्रिलोकपुरी खंड का शुक्रवार को उद्घाटन किया।
The connecting link between Trilokpuri – Sanjay Lake and Mayur Vihar Pocket 1 of Pink Line was formally inaugurated today by the Union Minister for Housing & Urban Affairs, Sh. Hardeep Singh Puri and the Chief Minister of Delhi, Sh. Arvind Kejriwal via video conferencing. pic.twitter.com/bTb3IOYdBj
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) August 6, 2021
केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इसका उद्घाटन किया। इसके उद्घाटन के साथ ही, दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन उसका सबसे लंबा गलियारा बन गया है।
पिंक लाइन के ‘एंड-टू-एंड लिंकिंग’ (पूरी तरह जुड़ जाने) से पूर्वी दिल्ली के निवासियों या उस क्षेत्र की यात्रा करने वाले लोगों को भी काफी फायदा होगा, क्योंकि इससे पहले त्रिलोकपुरी में सेवाएं दो अलग-अलग खंडों पर संचालित हो रही थी।
सूत्रों ने अक्टूबर में बताया था कि इस लाइन के काम के सितम्बर 2020 में पूरी होने की उम्मीद थी, लेकिन कोविड-19 के कारण इसमें देरी हो गई।