India registered 4,01,993 new cases in the last 24 hours.
10 States account for 73.71% of the new cases registered. pic.twitter.com/5CElHcJaGc
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) May 1, 2021
देश में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और उपचाराधीन लोगों की संख्या बढ़कर 32,68,710 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 17.06 प्रतिशत है तथा मरीजों के ठीक होने की दर और गिरकर 81.84 प्रतिशत रह गई है।
India’s total Active Caseload reached 32,68,710 today; comprises 17.06% of the total Positive Cases.
A net incline of 98,482 cases recorded from the total active caseload the last 24 hours.
11 States account for 78.22% of India’s total Active Cases. pic.twitter.com/G5CG89r8Et
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) May 1, 2021
आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण के बाद ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,56,84,406 हो गई है और मृत्यु दर 1.11 प्रतिशत है।
📍#COVID19 India Tracker
(As on 1 May, 2021, 08:00 AM)➡️Confirmed cases: 1,91,64,969
➡️Recovered: 1,56,84,406 (81.84%)👍
➡️Active cases: 32,68,710 (17.06%)
➡️Deaths: 2,11,853 (1.11%)#IndiaFightsCorona#Unite2FightCorona#StaySafe @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/PHcYUOYMmI— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) May 1, 2021
देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या पिछले साल सात अगस्त को 20 लाख को पार कर गई थी। वहीं, कोविड-19 मरीजों की संख्या 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के आंकड़े को पार कर गई थी।
इसके बाद 28 सितंबर को कोविड-19 के मामले 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख, 19 दिसंबर को एक करोड़ और 19 अप्रैल को कोविड-19 के मामले 1.5 करोड़ से अधिक हो गए थे।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक 30 अप्रैल तक 28,83,37,385 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 19,45,299 नमूनों की शुक्रवार को जांच की गई।
पिछले 24 घंटे में 3,523 और लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र में 828, दिल्ली में 375, उत्तर प्रदेश में 332, छत्तीसगढ़ में 269, कर्नाटक में 217, गुजरात में 173, राजस्थान में 155, उत्तराखंड में 122 और झारखंड में 120, पंजाब और तमिलनाडु से 113-113 लोगों की मौत हुई।
State-wise details of Total Confirmed #COVID19 cases (till 01 May, 2021, 8 AM)
➡️States with 1-40000 confirmed cases
➡️States with 40001-500000 confirmed cases
➡️States with 500000+ confirmed cases
➡️Total no. of confirmed cases so far #StaySafe pic.twitter.com/zgn4P8IyCV— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) May 1, 2021
देश में संक्रमण के कारण अब तक कुल 2,11,853 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से महाराष्ट्र में 68,813, दिल्ली में 16,147, कर्नाटक में 15,523, तमिलनाडु में 14,046, उत्तर प्रदेश में 12,570, पश्चिम बंगाल में 11,344, पंजाब में 9,022 और छत्तीसगढ़ में 8,581 लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मृतकों में से 70 प्रतिशत से अधिक लोग किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से पीड़ित थे।
नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में अब तक के सर्वाधिक चार लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या अब 32 लाख के पार हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण के 4,01,993 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,91,64,969 हो गई तथा 3,523 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 2,11,853 हो गई।