CORONA UPDATE : देश में कोविड-19 के 36,571 नए मामले दर्ज, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 150 दिन में सबसे कम

भारत में कोरोना की दूसरी लहर के बीच पिछले 24 घंटों में संक्रमितों के 36,571 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

नई दिल्ली। भारत में कोरोना की दूसरी लहर के बीच पिछले 24 घंटों में संक्रमितों के 36,571 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,23,58,829 पर पहुंच गयी, जबकि इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की दर 97.54 प्रतिशत हो गयी जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 540 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,33,589 पर पहुंच गयी। उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 3,63,605 हो गयी जो 150 दिनों में सबसे कम है तथा संक्रमण के कुल मामलों का 1.12 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है।

संक्रमण की दैनिक दर 1.94 प्रतिशत दर्ज की गयी। पिछले 25 दिनों में यह तीन प्रतिशत से कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर 1.93 प्रतिशत दर्ज की गयी। पिछले 56 दिनों से यह तीन प्रतिशत से कम है। इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 3,15,61,635 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है।

First Published on: August 20, 2021 12:22 PM
Exit mobile version