ड्रग्स मामला: श्रद्धा कपूर NCB ऑफिस पहुंचीं, पुलिस के सामने पेश हुईं अनुश्री

मुंबई/मेंगलुरु। बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित ड्रग्स मामले बयान दर्ज कराने के लिये शनिवार को यहां एनसीबी के कार्यालय पहुंची। वहीं, इससे अलग मेंगलुरु में ड्रग्स के इस्तेमाल के आरोप के सम्बन्ध में टीवी प्रस्तोता अनुश्री पुलिस के सामने पेश हुईं। अनुश्री को नशीले पदार्थों का इस्तेमाल करने एवं बेचने के आरोपों में न्यायिक हिरासत में बंद नृत्य निर्देशक किशोर अमन शेट्टी के साथ कथित संबंधों के कारण पूछताछ के लिए तलब किया गया है।

शेट्टी के निकट मित्र तरुण को नशीले पदार्थों का इस्तेमाल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। तरुण ने पुलिस को बताया था कि अनुश्री भी शेट्टी की पार्टी में शामिल हुई थीं, जिसके बाद उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया गया था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अनुश्री सुबह नौ बजे पुलिस के सामने पेश हुईं और उनसे शहर के बाहर पानमबुर थाने में पूछताछ की जा रही है।

प्रदेश की सीसीबी पुलिस नशीले पदार्थों के इस्तेमाल के मामले में फिल्म उद्योग की जानी मानी हस्तियों समेत कई लोगों के खिलाफ जांच कर रही है। स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने नशीले पदार्थों के साथ बेंगलुरु में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद यह जांच आरंभ की गई। ये लोग कन्नड़ फिल्म अभिनेताओं एवं गायकों को इन नशीले पदार्थों की कथित रूप से आपूर्ति कर रहे थे।

उधर, अभिनेत्री श्रद्धा कपूर अपना बयान दर्ज करने के लिए एनसीबी ऑफिस पहुंची। सूत्रों के अनुसार कुछ लोगों से पूछताछ के दौरान श्रद्धा का नाम सामने आया था। उन लोगों को जांच टीम पहले ही तलब कर चुकी है। श्रद्धा ने राजपूत के साथ काम किया था। राजपूत का शव 14 जून को बांद्रा में उनके अपार्टमेंट में फंदे से लटका मिला था। इससे पहले अभिनेत्री दीपिका पादुकोण सुबह करीब नौ बजकर 50 मिनट पर कोलाबा में एनसीबी अतिथि गृह में बयान दर्ज कराने पहुंची थीं।

 

First Published on: September 26, 2020 1:56 PM
Exit mobile version