G20 SUMMIT: बाली में मोदी, बाइडन की मुलाकात, संबंधों की समीक्षा की

बाली में चल रहे जी 20 शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने मंगलवार को मुलाकात की। इस दौरान महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों जैसे कई क्षेत्रों में सहयोग समेत दोनों देशों के बीच संबंधों को गहरा करने की समीक्षा की गई।

नई दिल्ली। बाली में चल रहे जी 20 शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने मंगलवार को मुलाकात की। इस दौरान महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों जैसे कई क्षेत्रों में सहयोग समेत दोनों देशों के बीच संबंधों को गहरा करने की समीक्षा की गई। विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि उन्होंने क्वाड और आई2यू2 जैसे नए समूहों में भारत और अमेरिका के बीच घनिष्ठ सहयोग पर संतोष व्यक्त किया। सूत्रों ने कहा कि मोदी और बाइडन दोनों ने सामयिक वैश्विक और क्षेत्रीय विकास पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री ने भारत-अमेरिका साझेदारी को मजबूत करने के लिए लगातार समर्थन देने के लिए बाइडन को धन्यवाद दिया। सूत्रों ने कहा कि बाइडन के साथ अपनी बैठक में, मोदी ने विश्वास व्यक्त किया कि दोनों पक्ष भारत की आगामी जी20 अध्यक्षता के दौरान घनिष्ठ समन्वय बनाए रखेंगे।

भारत 1 दिसंबर से 20 नवंबर, 2023 तक जी20 की अध्यक्षता ग्रहण करने के लिए पूरी तरह तैयार है। मोदी जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए सोमवार को बाली पहुंचे थे।

First Published on: November 15, 2022 6:01 PM
Exit mobile version