आवासीय परियोजना के लिये गोदरेज प्रापर्टीज ने मुंबई में खरीदी 1.5 एकड़ जमीन

जमीन जायदाद के क्षेत्र में काम करने वाली गोदरेज प्रापर्टीज लिमिटेड ने आवासीय परियोजना विकसित करने के लिये मुंबई में 1.5 एकड़ जमीन 166 करोड़ रुपये में खरीदी है।

नई दिल्ली। जमीन जायदाद के क्षेत्र में काम करने वाली गोदरेज प्रापर्टीज लिमिटेड ने सोमवार को बताया कि कंपनी ने आवासीय परियोजना विकसित करने के लिये मुंबई में 1.5 एकड़ जमीन 166 करोड़ रुपये में खरीदी है।

शेयर बाजारों को भेजी नियामकीय सूचना में गोदरेज प्रापर्टीज लिमिटेड (जीपीएल) ने नवी मुंबई, संपदा में एक नई आवासीय परियोजना शुरू करने की घोषणा की है। कंपनी ने कहा है कि, ‘‘दो आस- पास स्थित प्लॉट के लिये सिडको की ई- नीलामी प्रक्रिया में जीपीएल सबसे ऊंची बोली लगाने वाली कंपनी बनकर उभरी है। इन दोनों प्लॉट के लिये उसने 166 करोड़ रुपये की बोली लगाई।’’

गोदरेज प्रापर्टीज के कार्यकारी चेयरमैन पिरोजशा गोदरेज ने कहा, ‘‘यह परियेाजना एमएमआर क्षेत्र में हमारे विकास कार्यक्रम को और मजबूत करेगी। यह देश के प्रमुख बाजारों में हमारी उपस्थिति को अधिक गहरा करने की हमारी रणनीति पर सटीक बैठती है।

गोदरेज प्रापर्टीज प्रमुख कारोबारी समूह गोरदेज समूह की रीयल एस्टेट क्षेत्र में काम करने वाली इकाई है। कंपनी के मुंबई, बेंगलूरू, दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और पुणे में परियोजनायें चल रही हैं।

First Published on: March 1, 2021 12:15 PM
Exit mobile version