टीआरपी मामले में प्रिंयका चतुर्वेदी ने जावड़ेकर से की अपील

नई दिल्ली। टीआरपी मामले में शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बृहस्पतिवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से इस प्रणाली में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की अपील की। चतुर्वेदी ने जावड़ेकर से ऐसे दिन यह मांग की जब ब्रॉडक्रस्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) ने अस्थायी रूप से सभी भाषाओं के समाचार चैनलों की साप्ताहिक रेटिंग स्थगित कर दी है।

उन्होंने जावड़ेकर को लिखे पत्र में कहा, मैं आपको बहुत ही गंभीर मामले को रेखांकित करने के लिए लिख रही हूं जो हमारे लोकतंत्र के चौथे खंभे से सीधे तौर पर जुड़ा है। मुंबई पुलिस की समय से की गई जांच ने कुछ चैनलों द्वारा टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट (टीआरपी) में की गई जालसाजी का खुलासा किया है जिससे मीडिया की स्वतंत्रता और विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो गए हैं।

First Published on: October 16, 2020 1:52 PM
Exit mobile version