नई दिल्ली। देश में मुसलमानों के प्रतिष्ठित संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ हरियाणा से लगती दिल्ली की सीमा पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को रविवार को अपना समर्थन देने की घोषणा की।
संगठन ने एक बयान में कहा, ” किसान अन्न उगाते हैं, तो हम खाते हैं, इसलिए हम उनके साथ खड़े हैं और उन्हें अपना समर्थन देते हैं। ”
जमीयत की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ” संगठन के महासचिव मौलाना महमूद मदनी के निर्देश पर, संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल बुराड़ी मैदान और सिंघु बॉर्डर गया और किसानों के साथ एकजुटता व्यक्त की।”
बता दें कि पंजाब के हजारों किसान हरियाणा से लगती दिल्ली की सीमाओं पर केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।