कंगना रनौत ने योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से शुक्रवार को अभिनेत्री कंगना रनौत ने यहां मुलाकात की। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से यह जानकारी दी गई।

इसमें बताया गया कि कंगना रनौत ने शुक्रवार को यहां मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से मुलाकात की और उनके कार्यों की प्रशंसा की। रनौत ने प्रदेश में फ‍िल्‍म सिटी के निर्माण के लिए मुख्‍यमंत्री को साधुवाद दिया।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया कि योगी ने इस मुलाकात के दौरान रनौत को स्‍मृति चिह्न दिया और कहा कि वह अयोध्‍या आएं तो भगवान श्रीराम का दर्शन करें। इस पर कंगना ने कहा कि ‘रामचंद्र की तरह तपस्वी राजा का यहां पर राज रहे और आपको बहुत शुभकामनाएं।’

First Published on: October 1, 2021 10:01 PM
Exit mobile version