पार्टी महासचिव सीताराम येचुरी ने ट्वीट किया, ‘‘किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़ना और लाठीजार्च करना अस्वीकार्य है। दिल्ली पुलिस और संयुक्त किसान मोर्चा के बीच सहमति के बाद यह क्यों हुआ? सरकार टकराव को क्यों हवा दे रही है? सरकार को शांतिपूर्ण ट्रैक्टर परेड की अनुमति देनी चाहिए।’’
Tear gassing & lathicharging Kisans is unacceptable.
Why, after the Delhi Police & Samyukt Kisan Morcha agreement?
Why is the government provoking a confrontation.
They must allow the peaceful, agreed tractor parade to continue.https://t.co/oVwpEdWF6S— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) January 26, 2021
गौरतलब है कि किसान समूहों की ट्रैक्टर परेड के दौरान कुछ स्थानों पर पुलिस के साथ झड़प हुई। इसके बाद पुलिस ने किसान समूहों पर आंसू गैस के गोले छोड़े तथा लाठीचार्ज किया।
दिल्ली की सीमा पर कई स्थानों पर प्रदर्शनकारियों ने अवरोधक तोड़ दिए। पुलिस का कहना है कि राष्ट्रीय राजधानी में ट्रैक्टर परेड के लिए जो मार्ग पूर्व में निर्धारित किया गया था प्रदर्शनकारियों ने उसका अनुसरण नहीं किया।
नई दिल्ली। माकपा ने किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान कुछ जगहों पर पुलिस एवं किसानों के बीच झड़प होने के बाद मंगलवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़ना और लाठीचार्ज करना ‘अस्वीकार्य’ है।