आंध्र में फिर बीजेपी के साथ आएगी TDP! चंद्रबाबू नायडू करेंगे अमित शाह और जेपी नड्डा से बात

चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी और बीजेपी के बीच गठबंधन को लेकर सहमति बन गई है। दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात में दोनों दलों के बीच शीट शेयरिंग पर बात होगी और इसके बाद गठबंधन का ऐलान किया जा सकता है।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक पास आने के साथ ही सियासी जोड़-घटाव का दौर भी जोर पकड़ता दिख रहा है। एक ओर जहां विपक्षी इंडिया गठबंधन बिखरता दिख रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ सत्ताधारी एनडीए में रोज नए साझेदारों के जुड़ने की खबरें आ रही हैं। इसी कड़ी में अब खबर है कि आंध्र प्रदेश में एन। चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) एक बार फिर से एनडीए में शामिल हो सकती है। पूर्व मुख्यमंत्री आज दिल्ली के दौरे पर आ रहे हैं, जिससे इन अटकलों को और बल मिला है।

सूत्रों के मुताबिक, चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी और बीजेपी के बीच गठबंधन को लेकर सहमति बन गई है। दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात में दोनों दलों के बीच शीट शेयरिंग पर बात होगी और इसके बाद गठबंधन का ऐलान किया जा सकता है।

 प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आंध्र प्रदेश के विभाजन के बाद अब वहां लोकसभा की कुल 25 सीटे हैं। खबर है कि बीजेपी ने यहां 10 सीटें मांगी हैं। हालांकि टीडीपी पहले ही अभिनेता से नेता बने पवन कल्याण की जनसेना के साथ गठबंधन कर चुकी है। पार्टी ने जनसेना के लिए लोकसभा की 3 सीटें छोड़ने का ऐलान किया है। ऐसे में बीजेपी को 10 सीटें देना टीडीपी के लिए मुश्किल प्रतीत हो रहा है।

बता दें कि यह पहली मौका नहीं जब यह तीनों दल साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में भी आंध्र प्रदेश में टीडीपी, जनसेना और बीजेपी ने मिलकर चुनाव लड़ा था। हालांकि इसके बाद नायडू ने एनडीए से नाता तोड़ लिया था। संभवत: इसी वजह से बीजेपी अब गठबंधन पर फैसले को खासा मोलभाव कर रही है। माना जा रहा है कि आज की बैठक के बाद आंध्र में गठबंधन की तारीफ हो सकती है।

First Published on: February 7, 2024 11:39 AM
Exit mobile version