भारत की हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम कर लिया है। भारत को यह खिताब 21 साल बाद मिला है। हरनाज संधू पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली हैं और पेशे से एक मॉडल हैं। आइए जानते हैं कि किन सवालों के जवाब ने हरनाज संधू को मिस यूनिवर्स खिताब दिला दिया? हरनाज संधू से फाइनल राउड में एक सवाल उनसे पूछा गया कि वह दबाव का सामना करने वाली यंग महिलाओं को इससे निपटने की क्या सलाह देंगी?
इस पर हरनाज ने जवाब दिया,”मुझे लगता है कि आज के यूथ अपने आप पर विश्वास करने का दबाव महसूस कर रहा है। आप सबसे यूनीक हैं और सुंदर हैं। अपने आप की दूसरों तुलना करना बंद कर दें और दुनिया में जो सबसे जरूरी हो रहा है, उस पर बात करें। मुझे लगता है कि इसे आपको समझने की जरूरत है।
बाहर आएं, अपने लिए बोलना सीखें क्योंकि आप अपने जीवन के नेता हैं। आप अपने आप की आवाज हैं। मैं भी खुद पर विश्वास रखती हूं, इसलिए आज यहां खड़ी हूं। इस जवाब के साथ ही हरनाज संधू से इस साल का मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम कर लिया।
आपको बता दें कि इससे पहले एक्ट्रेस लारा दत्ता ने साल 2000 में ये खिताब अपने नाम किया था। लारा दत्ता से पहले एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने साल 1994 में मिस यूनिवर्स का क्राउन अपने नाम किया था। साल 2021 की मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में पंजाब की 21 साल की हरनाज ने ये खिताब अपने नाम किया है। इस साल इजराइल के इलियट में 70वीं मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता शुरू आयोजित की गई।
मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स में अंतर क्या है?
मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स में अंतर की बात की जाय तो, मिस वर्ल्ड को हिंदी में विश्व सुंदरी कहते हैं ये एक प्रतियोगिता है जो हर साल महिलाओं के लिए आयोजित की जाती है। जिसमें कई देशों की महिलाएं भाग लेती हैं। जिसमें कई देशों की महिलाएं भाग लेती हैं।
वही अगर बात मिस यूनिवर्स की जाय तो, मिस मिस यूनिवर्स मतलब ब्रह्माण्ड सुन्दरी होता हैं। ये भी मिस वर्ल्ड की तरह होने वाली प्रतियोगिता है जो हर साल मिस यूनिवर्स संगठन द्वारा आयोजित की जाती है। इसकी स्थापना एक कपड़े की कम्पनी पेसेफिक मिल्स द्वारा 1952 में कैलिफोर्निया में की गई थी।
