कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर UK से आने वाली उड़ानों पर बढ़ सकती है लगी रोक

नई दिल्ली। कोरोना के नए स्ट्रेन को देखते हुए नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि उन्हें लगता है कि भारत और ब्रिटेन के बीच यात्री उड़ानों पर लगे अस्थायी रोक को थोड़ा और बढ़ाना पड़ेगा। ब्रिटेन में कोरोना वायरस के एक नए प्रकार के सामने आने के बाद उड़ानों पर अस्थायी रोक लगाई गई थी।

नागर विमानन मंत्रालय ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि वायरस के नए स्वरूप के सामने आने की वजह से ब्रिटेन व भारत के बीच विमानों की आवाजाही 23 दिसंबर से 31 दिसंबर तक स्थगित रहेगी।

मंत्री ने कहा, मुझे लगता है कि भारत-ब्रिटेन के बीच उड़ानों पर अस्थायी रोक को थोड़ा और बढ़ाना पड़ेगा। अगले एक या दो दिनों में हम यह पता कर लेंगे कि क्या कोई अतिरिक्त कदम उठाने की जरूरत है अथवा मौजूदा अस्थायी निलंबन में हम कब से ढील देना शुरू कर सकते हैं।

आपको बता दें कि ब्रिटेन से भारत लौटे 6 लोगों के नमूनों में सार्स-सीओवी-2 का नया स्वरूप (स्ट्रेन) पाया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि बेंगलुरू स्थित निमहांस, हैदराबाद स्थित सीसीएमबी और पुणे स्थित एनआईवी में जांच के लिए आए नमूनों में वायरस का नया स्वरूप पाया गया।

First Published on: December 29, 2020 4:36 PM
Exit mobile version