टेरर फंडिंग मामले में पीडीपी यूथ विंग अध्यक्ष को NIA ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। देश की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पीडीपी के यूथ विंग के अध्यक्ष वाहिद पारा को टेरर फंडिंग मामले को लेकर गिरफ्तार किया है। वाहिद पारा ने हाल ही में दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा से जिला विकास परिषद डीडीसी चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था।

एनआइए के अनुसार, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की यूथ विंग के अध्यक्ष वाहिद उर रहमान पारा को दूसरे व्यक्ति के साथ साजिश में हिजबुल मुजाहिदीन का समर्थन करने के मामले में नाविद बाबू-देवेंद्र सिंह मामले में गिरफ्तार किया गया है।

हालांकि इस मामले में वाहिद उर रहमान ने इस मामले के बारे में अपनी अनभिज्ञता व्यक्त की। पीडीपी यूथ विंग के नेता वाहिद उर रहमान पारा का नाम निलंबित पुलिस उपाधीक्षक देवेंद्र सिंह मामले की जांच के दौरान सामने आया था।

First Published on: November 25, 2020 4:22 PM
Exit mobile version