मिजोरम में विस्फोटक की बरामदगी के मामले में एक और व्यक्ति गिरफ्तार: एनआईए

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने म्यांमा सरकार के खिलाफ लड़ रहे एक समूह के लिए बनाए गए 2,400 किलोग्राम से अधिक विस्फोटकों की बरामदगी के सिलसिले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

नई दिल्ली।  राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने म्यांमा सरकार के खिलाफ लड़ रहे एक समूह के लिए बनाए गए 2,400 किलोग्राम से अधिक विस्फोटकों की बरामदगी के सिलसिले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

संघीय एजेंसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि लालरिंगसंगा (54) को मामले के सिलसिले में सोमवार को आइजोल से गिरफ्तार किया गया।

एनआईए ने कहा कि मामला 21 जनवरी को मिजोरम के टीपा में एक वाहन से 2,421 किलोग्राम विस्फोटक, 1,000 डेटोनेटर, 4,500 मीटर डेटोनेटर फ्यूज तार, 73,500 रुपये तथा 9.35 लाख से अधिक म्यांमा की मुद्रा क्यात बरामद होने से संबंधित हैं।

एनआईए ने कहा, “यह खेप म्यांमा स्थित संगठन के लिए थी। संदेह है कि वह संगठन चिन नेशनल फ्रंट (सीएनएफ) था, जो म्यांमा सरकार से लड़ रहा है।”

First Published on: November 23, 2022 11:07 AM
Exit mobile version