PM मोदी ने वनतारा वाइल्डलाइफ का किया उद्घाटन, जानवरों को देखते हुए गुजारा वक्त

वनतारा में प्रधानमंत्री मोदी ने सर्कस से रेस्क्यू किए गए गोल्डन टाइगर और 4 स्नो टाइगर्स को देखा। पीएम मोदी ने एक ओकापी को थपथपाया और चिंपैंजी से भी मिले। ओरंगुटान के साथ प्यार से खेले। इसके बाद पीएम ने एक दरियाई घोड़े को करीब से देखा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में वन्यजीव बचाव, पुनर्वास और संरक्षण केंद्र वनतारा का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने वनतारा की अलग-अलग सुविधाओं का निरीक्षण किया। गुजरात में बना वनतारा संरक्षण केंद्र दो हजार से अधिक प्रजातियों और डेढ़ लाख से अधिक बचाए गए जानवरों का घर है। पीएम मोदी ने वनतारा संरक्षण केंद्र की बेहतरीन पशु चिकित्सा सुविधाओं और दुर्लभ प्रजातियों की जानकारी ली। उन्होंने जानवरों की सर्जरी होते हुए भी देखी। वनतारा पहुंचने के दौरान प्रधानमंत्री ने शेर, बाघ, जिराफ, हाथी और तोते समेत कई जानवरों के साथ वक्त बिताया।

पीएम मोदी ने यहां अलग-अलग प्रजाति के शावकों को दूध पिलाया। उन्होंने जिन शावकों के साथ वक्त गुजारा, उनमें एशियाई शावक, सफेद शेर, काराकल शावक और क्लाउडेड तेंदुए के शावक शामिल हैं। पीएम मोदी जिस सफेद शेर के बच्चे को दूध पिलाते दिखे, उसकी मां को रेस्क्यू करके वनतारा में लाया गया था। काराकल शेर कभी भारत में काफी संख्या में थे, लेकिन अब दुर्लभ होते जा रहे हैं। वनतारा में काराकल शेरों के प्रजनन के बाद उन्हें जंगल में छोड़ दिया जाता है।

पीएम मोदी ने अस्पताल में एमआरआई रूम का दौरा किया और एक एशियाई शेर का एमआरआई होते देखा। इसके अलावा उन्होंने ऑपरेशन थियेटर का भी दौरा किया, यहां एक तेंदुए की सर्जरी की जा रही थी। इस तेंदुए को हाईवे पर किसी कार ने टक्कर मार दी थी, जिसके बाद उसे रेस्क्यू कर वनतारा लाया गया था। इसी तरह से अन्य जगहों से रेस्क्यू करके लाए गए जानवरों को भी वनतारा में जगह मिलती है। वनतारा में खासतौर पर एशियाई शेर, हिम तेंदुआ, एक सींग वाला गैंडा आदि का संरक्षण किया जाता है।

वनतारा में प्रधानमंत्री मोदी ने सर्कस से रेस्क्यू किए गए गोल्डन टाइगर और 4 स्नो टाइगर्स को देखा। पीएम मोदी ने एक ओकापी को थपथपाया और चिंपैंजी से भी मिले। ओरंगुटान के साथ प्यार से खेले। इसके बाद पीएम ने एक दरियाई घोड़े को करीब से देखा।

पीएम मोदी ने एक बड़ा अजगर, दो सिर वाला अनोखा सांप, दो सिर वाला कछुआ, टैपिर, रेस्क्यू किए गए तेंदुए के शावक, विशालकाय ऊदबिलाव, बोंगो (मृग) और सील भी देखे। उन्होंने हाथियों को उनके जकूजी में देखा। इस तालाब में गठिया और पैरों की समस्याओं से पीड़ित हाथियों की हाइड्रोथेरेपी के जरिए रिकवरी में मदद होती है।

पीएम मोदी ने दुनिया के सबसे बड़े एलीफेंट हॉस्पिटल का कामकाज भी देखा। इस दौरान उन्होंने वनतारा केंद्र में बचाए गए तोतों को भी आजाद किया। प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टरों, सहायक कर्मचारियों और केंद्र में विभिन्न सुविधाओं को देखने वाले मजदूरों से भी बातचीत की।

First Published on: March 7, 2025 12:35 PM
Exit mobile version