राजनाथ सिंह हुए कोरोना संक्रमित, खुद को घर पर किया आइसोलेट

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। जिस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी है।

राजनाथ सिंह ने ट्वीट करके कहा कि उनमें कोरोना के ‘हल्के लक्षण’ हैं और अपने घर में ही पृथक-वास में हैं।

सिंह ने कहा, ‘‘जांच में मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं और मुझमें इसके हल्के लक्षण हैं। मैं घर में ही पृथक-वास में हूं। हाल में मेरे सम्पर्क में आने वाले हर व्यक्ति से मैं आग्रह करता हूं कि वे खुद को पृथक कर लें और अपनी कोविड जांच कराएं।’’

First Published on: January 10, 2022 5:48 PM
Exit mobile version