संजय राउत का बड़ा दावा- ‘BJP के बड़े नेता ने हमसे वक्फ बिल पर मांगा था समर्थन’

लोकसभा और राज्यसभा से वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद शिवसेना-यूबीटी के सांसद संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि इस बिल का हिंदुत्व से कोई संबंध नहीं है। ये अपने अवैध काम को वैध बनाने के लिए बिल लाए हैं। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी के बड़े नेता हमारे संपर्क में थे कि हम बिल का समर्थन करें। उन्होंने कहा कि हमारे कुछ लोग बाहर थे नहीं तो उनका भी वोट विरोध में डाले जाते।

इस दौरान संजय राउत ने शिवसेना एकनाथ शिंद गुट पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि शिंदे गुट के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के चेले हैं और ये लोग डरते हैं।

यही नहीं उन्होंने पीएम मोदी के थाईलैंड दौरे पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि बैंकॉक में उनके मन का मसाज चल रहा है। वहां जाकर लोगों के मन और दिमाग का मसाज होता है। अमेरिका का ट्रेड वार बहुत बड़ा खतरा है। चीन ने वापस जवाब दिया। लेकिन, हमारे प्रधानमंत्री थाईलैंड में घुम रहे हैं।

इसस पहले वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक 2025 पर चर्चा के दौरान शिवसेना-यूबीटी के सांसद संजय राउत ने कहा था कि दो दिन से संसद के दोनों सदनों में गरीब मुसलमान की काफी चिंता हो रही है। अचानक इतनी चिंता होने लगी है कि मुझे डर लगने लगा है, मुसलमान भी डरे हैं और हिंदू भी डरे हैं कि गरीब मुसलमान की इतनी चिंता क्यों हो रही है।

उन्होंने कहा था कि मुसलमानों की इतनी चिंता तो बैरिस्टर मोहम्मद अली जिन्ना भी नहीं करते थे। संजय राउत ने कहा कि हमें पहले लगता था कि हम सब मिलकर एक हिंदू राष्ट्र बना रहे हैं। उन्होंने सत्ता पक्ष से कहा, लेकिन यह सब, आपका भाषण देखकर मुझे लगता है कि आप एक हिंदू पाकिस्तान बनाने जा रहे हैं।

राउत ने कहा था कि यह बिल जो आप लेकर आए हैं, वह लोगों का ध्यान भटकाने के लिए है। राउत ने कहा था कि कल ही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 26 फीसदी ड्यूटी का आक्रमण किया। ध्यान भटकाने के लिए उसी दिन आप यह बिल लेकर आए। चर्चा तो यह होनी चाहिए थी कि ट्रंप ने जो टैक्स लगाया, उससे हमारे देश पर क्या प्रभाव पड़ेगा। हमारी अर्थव्यवस्था गिरेगी, हमारा रुपया गिरकर मर जाएगा। जनता इन सब बातों को सोच रही थी, लेकिन आपने उनका ध्यान भटका दिया और हिंदू-मुसलमान के मुद्दे पर ले आए।

First Published on: April 5, 2025 12:44 PM
Exit mobile version