आज का इतिहास: महान पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी का निधन, जानिए 25 मार्च की अन्य अहम घटनाएं

आजकल अखबारों में हर तरफ विज्ञापनों की भरमार रहती है और यह विज्ञापन अखबार मालिकों के लिए राजस्व का एक बड़ा जरिया होते हैं...

नई दिल्ली: आजकल अखबारों में हर तरफ विज्ञापनों की भरमार रहती है और यह विज्ञापन अखबार मालिकों के लिए राजस्व का एक बड़ा जरिया होते हैं। अब सवाल यह पैदा होता है कि पहला विज्ञापन कब और कहां प्रकाशित हुआ होगा। भारत में वह 25 मार्च 1788 का दिन था जब कलकत्ता गजट में भारतीय भाषा में पहला विज्ञापन प्रकाशित हुआ। यह बांग्ला भाषा में प्रकाशित हुआ था। वहीं आज ही के दिन महान पत्रकार और राजनेता गणेश शंकर विद्यार्थी का निधन हुआ था।

देश और दुनिया के इतिहास में 25 मार्च की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का ब्यौरा इस प्रकार है:-

1655: शनि के सबसे बड़े उपग्रह टाइटन की खोज हुई।

1788: कलकत्ता गजट में भारतीय भाषा में पहला विज्ञापन प्रकाशित हुआ।

1807: ब्रिटिश साम्राज्य से दास प्रथा का अंत।

1821: ग्रीक स्वतंत्रता युद्ध का प्रारंभ।

1965: नागरिक अधिकारों के लिए संघर्षरत मार्टिन लूथर किंग जूनियर का चार दिवसीय मार्च संपन्न।

1914: अमेरिकी कृषि वैज्ञानिक और मानवतावदी एवं नोबेल पुरस्कार से सम्मानित नॉर्मन बोरलॉग का जन्म।

1920: स्वाधीनता सेनानी और गांधीवादी नेता उषा मेहता का जन्म।

1931: महान पत्रकार और राजनेता गणेश शंकर विद्यार्थी का निधन।

First Published on: March 25, 2022 11:48 AM
Exit mobile version