ऑपरेशन सिंदूर से पहले पाकिस्तान को दी गई थी जानकारी?

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर से जो सवाल पूछा था, उसका जवाब भारतीय सेना के डीजीएमओ पहले ही दे चुके हैं। राहुल गांधी ने विदेश मंत्री से पूछा था कि क्या ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी पहले ही पाकिस्तान को दी गई थी?

राहुल गांधी के इस सवाल का जवाब डीजीएमओ राजीव घई ने 11 मई को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही दे दिया था। राजीव घई ने साफ किया था कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत में पाकिस्तान को अपने इरादे से अवगत कराने की कोशिश की थी, लेकिन पाकिस्तान ने इसे हल्के में लिया।

उन्होंने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के तुरंत बाद हमने आतंक के ठिकानों पर हमला करने के अपने मकसद को पाकिस्तान के DGMO को बताने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने न केवल इस ठुकरा दिया, बल्कि ये भी कहा कि पाकिस्तान की ओर से जवाब निश्चित है। इस इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं।”

वहीं, विदेश मंत्रालय (MEA) ने राहुल गांधी के आरोपों को खारिज किया है और कहा कि ये आरोप पूरी तरह गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। मंत्रालय ने कहा कि विदेश मंत्री एस। जयशंकर का बयान ये स्पष्ट करता है कि पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत के बाद चेतावनी दी गई थी, न कि उससे पहले। मंत्रालय ने ये भी कहा कि इस बयान को जानबूझकर गलत रूप से प्रस्तुत किया जा रहा है।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने 6-7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया था, जिसके तहत में पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। इस जवाबी कार्रवाई में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए । इस हमले के बाद पाकिस्तान बौखला गया और 7 से 10 मई के बीच भारत पर ताबड़तोड़ ड्रोन और मिसालइलों से हमला किया, जिसका भारत ने भी भरपूर जवाब दिया। भारत ने पाकिस्तान के 11 एयरबेसों पर हमला कर उसके पूरी तरह तबाह कर दिया।

First Published on: May 18, 2025 9:27 AM
Exit mobile version