नई दिल्ली। रिपब्लिक टीवी के एडीटर इन चीफ अर्बन गोस्वामी और बार्क के सीईओ के बीच हुई ह्वाट्सऐप चैट लीक होने के बाद यह मुद्दा राजनीतिक रंग लेता हुआ नजर आ रहा है।
चैट से हुये कई सनसीखेज खुलासे के बाद इस दौरान ऑल इंडिया यूथ कांग्रेस और दिल्ली यूथ कांग्रेस के सदस्यों ने रिपब्लिक टीवी चैनल की एडीटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिल्ली में कई स्थानों पर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के बाद ऑल इंडिया यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने अर्नब गोस्वामी को देशद्रोही तक कह डाला। उन्होंने ट्वीट में कहा, ” देशद्रोही अर्नव को गिरफ्तार किए जाने की जगह हमें गिरफ्तार किया जा रहा है, आदेश देने वाले भी वही है जो कुर्सी पर बैठकर खुफिया सैन्य जानकारी लीक कर रहे थे…लेकिन इन गिरफ़्तारियों से हम रुकने वाले नही है…”
जो चिल्ला-चिल्लाकर खुद को राष्ट्रभक्त बताते थे,
पर्दे के पीछे वही राष्ट्र के साथ गद्दारी कर रहे थे..खैर लीक करने वालों का इतिहास 1947 से पुराना है, तब अंग्रेजो की मुखबिरी करते थे आज देश की खुफिया जानकारियों की दलाली कर रहे है..
लेकिन हम खामोश नही रहेंगे… pic.twitter.com/LompIWvmc0
— Srinivas B V (@srinivasiyc) January 18, 2021
प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के युवा नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
उल्लेखनीय है कि रिपब्लिक टीवी के अर्नब गोस्वामी के कथित चैट सोशल मीडिया पर लीक हो गया था। कथित चैट प्रधानमंत्री कार्यालय और सत्तारूढ़ सरकार के सदस्यों के साथ गोस्वामी की निकटता से संबंधित जानकारी को नुकसान पहुंचाते हैं, टीआरपी को अपने पक्ष में करने के उनके प्रयासों और भाजपा सरकार से मदद मांगते हैं।
14 फरवरी, 2019 की एक कथित चैट में, गोस्वामी कहते हैं, “यह हमला हमने पागलों की तरह जीता है।” यह संदेश उसी दिन भेजा गया था जब जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के लेथपोरा में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा कर्मियों को ले जा रहे वाहनों के काफिले पर हमला करने के बाद 40 सीआरपीएफ कर्मियों की जान चली गई थी।
देश के गद्दार अर्नव गोस्वामी की गिरफ्तारी की मांग और राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित जानकारी लीक करने वाले प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और भाजपाई नेताओं के खिलाफ युवा कांग्रेस का हल्ला बोल,
कुर्सी पर बैठकर खुफिया जानकारी लीक करने वालो को देश कभी माफ नही करेगा.. pic.twitter.com/JyeElMrq2w
— Delhi Youth Congress (@DelhiPYC) January 18, 2021
चैट को लेकर सोशल मीडिया पर ये भी कहा जा रहा है कि गोस्वामी को बालाकोट हवाई हमले सहित कुछ संवेदनशील घटनाओं के बारे में कथित रूप से पूर्व सूचना थी।
अर्नब के इस चैट को राजनीति से भी जोड़ दिया गया है। कुछ लोगों का कहना है कि पुलवामा अटैक राजनीतिक फायदे के लिए कराया गया था। पुलवामा हमले के बाद कांग्रेस ने भाजपा की केंद्र सरकार पर हमला भी बोला था। वहीं लोकसभा चुनाव के दौरान पुलवामा अटैक और उसके बाद की गई एयर स्ट्राइक को खूब भुनाया गया था।
गौरतलब हो कि 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीआरपीएफ बस पर आत्मघाती हमला हुआ था। आतंकी ने विस्फोटकों से भरी एक कार सीआरपीएफ के काफिले से टकरा दी थी। इस हमले में 45 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान में स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।
पुलवामा आतंकी हमले के ठीक 12 दिन बाद 26 फरवरी की सुबह भारतीय लड़ाकू विमान मिराज 2000 के एक समूह ने पाक स्थित आतंकी शिविकों पर बमबारी की थी।