घुटने की चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर अक्षर, टीम में दीपक और नदीम


इंग्लैंड के खिलाफ पेटीएम टेस्ट श्रृंखला के पहले मैच में स्पिन गेंदबाजी हरफनमौला अक्षर पटेल बायें घुटने में दर्द के कारण बाहर हो गए हैं।


भाषा भाषा
खेल Updated On :

चेन्नई। स्पिन गेंदबाजी हरफनमौला अक्षर पटेल बायें घुटने में दर्द के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। जिसके बाद बायें हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम और लेग स्पिनर दीपक चाहर को स्टैंडबाय खिलाड़ियों की सूची से मुख्य टीम में शामिल किया गया है ।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ अक्षर पटेल इंग्लैंड के खिलाफ पेटीएम टेस्ट श्रृंखला के पहले मैच से बाहर हो गए हैं । गुरूवार को टीम के वैकल्पिक अभ्यास सत्र के दौरान उनके बायें घुटने में दर्द था।’’

शाह ने कहा कि,‘‘ बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनका उपचार कर रही है। अभी विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है । वह पहले मैच में चयन के लिये उपलब्ध नहीं हैं।’’

विज्ञप्ति में कहा गया ,‘‘ चयन समिति ने स्पिनर शाहबाज नदीम और राहुल चाहर को टीम में रखा है। दोनों स्टैंडबाय होने के कारण टीम के साथ अभ्यास कर रहे थे।’’

बता दें कि अक्षर को हरफनमौला रविंद्र जडेजा के विकल्प के तौर पर चुना गया था । जडेजा चोट के कारण टीम से बाहर हैं ।



Related