“हेलीकॉप्टर शॉट वाले” धोनी के कायल हैं मिलर

भाषा भाषा
खेल Updated On :

दुबई। महेंद्र सिंह धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट और उनके मैच जिताने के हुनर के डेविड मिलर कायल हैं। दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर लक्ष्य का पीछा करते हुए दबाव के हालात में भी शांतचित्त बने रहने के उनके गुण को आत्मसात करना चाहते हैं। मिलर इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के लिये खेलेंगे। वह 8 साल तक किंग्स इलेवन पंजाब टीम में थे ।

उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा ,धोनी जिस तरह से खेलते हैं, मैं उनका कायल हूं । वह दबाव के क्षणों में भी शांतचित्त रहते हैं । मैं भी उसी तरह से मैदान पर रहना चाहता हूं। मिलर ने कहा ,बतौर बल्लेबाज उनकी भी ताकत और कमजोरियां है और मेरी भी । मैं लक्ष्य का पीछा करते समय उनकी तरह बल्लेबाजी करना चाहता हूं। मैं उनकी तरह ‘फिनिशिर’ बनना चाहता हूं।

उन्होंने कहा, धोनी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर्स में से हैं और कई बार साबित कर चुके हैं ।मुझे उनकी बल्लेबाजी देखना पसंद है। मिलर ने पिछले साल पंजाब के लिये दस मैचों में 213 रन बनाये। उन्होंने कहा पिछले कुछ साल से मै पंजाब के लिये ज्यादा मैच नहीं खेल रहा था और यही वजह है कि मैच भी नहीं जीत पा रहा था। अब मेरे पास ज्यादा अनुभव है और मुझे पता है कि क्या करना है।