लगातार ओवरों में आउट होना बना मैच का टर्निंग पॉइंट : डिविलियर्स

भाषा भाषा
खेल Updated On :

शारजाह। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के अंतिम चरण में लगातार तीन मैच गंवाने को ‘भयावह अहसास’ करार दिया जिससे उनकी टीम की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को भी करारा झटका लगा है।

दक्षिण अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने हालांकि वादा किया कि उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अबुधाबी में सोमवार को होने वाले करो या मरो मैच में अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

डिविलियर्स ने कहा, लगातार तीन मैच गंवाना डरावना अहसास है। हम कभी ऐसा नहीं चाहते थे लेकिन यही इस टूर्नामेंट की प्रकृति है। यहां कुछ भी हो सकता है। अगर आप लगातार तीन मैच गंवा सकते हो तो लगातार तीन मैच जीत भी सकते हो।

उन्होंने कहा, दिल्ली के खिलाफ मैच अब बेहद महत्वपूर्ण बन गया है और हम सभी यह जानते हैं। हमें उस दिन अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलनी होगी और अगर हम ऐसा करते हैं तो चीजें हमारे अनुकूल हो जाएंगी।

डिविलियर्स ने कहा कि मैच का टर्निंग प्वाइंट मेरा और जोश का लगातार ओवरों में आउट होना रहा। इससे हम 20 से 30 रन कम बना पाये। यह दुर्भाग्यपूर्ण था लेकिन आखिर में यह स्कोर भी पर्याप्त नहीं होता।