WI vs SL: कायरन पोलार्ड ने 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़कर की युवराज सिंह की बराबरी


वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की T-20 सीरीज में के पहले मैच में वेस्टइंडीज कप्तान कायरन पोलार्ड ने गेंदबाज अकीला धनंजय के एक ही ऑवर में छह छक्के जड़कर भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह और हर्शल गिब्स के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।


शिवांगी गुप्ता शिवांगी गुप्ता
खेल Updated On :

वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की T-20 सीरीज में के पहले मैच में वेस्टइंडीज कप्तान कायरन पोलार्ड ने गेंदबाज अकीला धनंजय के एक ही ऑवर में छह छक्के जड़कर भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह और हर्शल गिब्स के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

बता दें कि टी20 सीरीज के पहले मैच में 41 गेंद शेष बची रहने के बाद भी विंडीज की टीम ने चार विकेट से जीत हासिल की। वहीं पोलार्ड जब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए उस वक्त वेस्टइंडीज की टीम अपने चार विकेट गंवा चुकी थी। पोलार्ड और होल्डर ने वेस्टइंडीज की पारी को संभालते हुए टीम को सीरीज की पहली जीत दिलाई।

वहीं कायरन पोलार्ड की इस शानदार पारी के लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ के अवॉर्ड से नवाजा गया। इसी के साथ ही उन्होंने यह कारनामा दिखा रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कर लिया है। बता दें कि 2007 में युवराज सिंह ने 2007 के आईसीसी वर्ल्ड टी 20 में इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के जड़े थे। जिसके  14 साल बाद पोलार्ड ने इस रिकॉर्ड की बराबरी की है।