बिहार में कोरोना से चीफ पोस्ट मास्टर जनरल सहित 82 लोगों की मौत

पटना। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान डाक विभाग के मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार समेत 82 और व्यक्ति की मौत हो गयी जिससे मरने वालों की संख्या शनिवार को 2642 हो गयी। प्रदेश में अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 484106 हो गयी है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के डाक विभाग के मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार की कोरोना संक्रमण से हुई मौत पर शोक जताया। कहा कि उनके निधन से डाक विभाग को अपूरणीय क्षति हुई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से 82 लोगों की मौत हो गयी।

विभाग के अनुसार प्रदेश में शुक्रवार शाम चार बजे से शनिवार चार बजे तक कोरोना संक्रमण के 13789 नए मामले प्रकाश में आए। विभाग ने बताया कि नये मामलों के साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 484106 हो गयी जिनमें से 373261 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

इसके अनुसार बिहार में वर्तमान में कोरोना के 108202 मरीजों का उपचार चल रहा है और कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 77.10 फीसदी है। बिहार में शुक्रवार को 45 वर्ष से उपर के 62402 लोगों ने कोविड -19 का टीका दिया गया और प्रदेश में अबतक 7228280 लोग टीका ले चुके हैं।

First Published on: May 2, 2021 8:12 AM
Exit mobile version