लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के खिलाफ बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दौरान दायर हलफनामे में कथित रूप से संपत्ति का विवरण छिपाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

समस्तीपुर। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के खिलाफ बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दौरान दायर हलफनामे में कथित रूप से संपत्ति का विवरण छिपाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

रोसडा थाना प्रभारी सीताराम प्रसाद ने बृहस्पतिवार को बताया कि हसनपुर विधानसभा के तत्कालीन निर्वाची पदाधिकारी सह रोसडा अनुमंडल पदाधिकारी ब्रजेश कुमार द्वारा दी गयी शिकायत के आधार पर बुधवार को उक्त प्राथमिकी दर्ज की गयी।

पुलिस के अनुसार, संपत्ति का विवरण छिपाने के लिए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 125 ए के तहत तेजप्रताप के खिलाफ रोसडा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है।

ब्रजेश ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि हसनपुर से राजद विधायक यादव ने गोपालगंज में अपनी संपत्ति का विवरण छुपाया है।

हालांकि बार-बार प्रयासों के बावजूद तेजप्रताप से इस संबंध में प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।

उल्लेखनीय है कि बिहार में सत्तारूढ़ जदयू ने इस संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत की थी जिसके बाद चुनाव आयोग ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) द्वारा जांच का आदेश दिया। सीबीडीटी ने 2015 और 2020 के चुनावों के लिए दायर हलफनामे के बीच तेजप्रताप की चल और अचल संपत्ति में वृद्धि पाई।

हलफनामे में गलत जानकारी देने पर चुनाव आयोग ने तेजप्रताप को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। राजद नेता से तीन सप्ताह के भीतर जवाब देने को कहा गया है।

First Published on: December 30, 2021 10:48 PM
Exit mobile version