बिहार में कोरोना वायरस से चार और मरीजों की मौत, संक्रमितों की संख्या बढकर 2,45,933 हुई

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना में तीन एवं शेखपुरा जिले में एक मरीज की मौत हो जाने से प्रदेश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 1341 हो गयी।

पटना। बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से चार और मरीजों की मौत हो जाने से मरने वालों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 1341 हो गई। वहीं अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,45,933 हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना में तीन एवं शेखपुरा जिले में एक मरीज की मौत हो जाने से प्रदेश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 1341 हो गयी।

बिहार में बृहस्पतिवार अपराहन 4 बजे से शुक्रवार 4 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 535 नए मामले प्रकाश में आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,45,933 हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 1,22,444 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 581 मरीज ठीक हुए। बिहार में अबतक 1,68,74,214 नमूनों की जांच की गयी है जिनमें संक्रमित पाए गए 2,39,538 मरीज ठीक हुए हैं।

बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5053 है और मरीजों के ठीक होने की दर 97.40 प्रतिशत है।

First Published on: December 19, 2020 8:05 AM
Exit mobile version