Bihar Election 2025: 12 जून को महागठबंधन की बैठक, सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर हो सकती है चर्चा ?

विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर महागठबंधन की 12 जून को फिर से बैठक होने जा रही है। तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में पटना स्थित उनके सरकारी आवास पर यह बैठक होगी। विधानचुनाव को लेकर महागठबंधन की यह चौथी बैठक है। इसमें आरजेडी, कांग्रेस, विकासशील इंसान पार्टी, भाकपा माले, सीपीआई और सीपीएम के नेता मौजूद रहेंगे। को-ऑर्डिनेशन कमेटी के सदस्यों के साथ ही इस बैठक में सभी उप समितियों के सदस्य भी मौजूद रहेंगे।

बैठक मैं आरजेडी से तेजस्वी प्रसाद यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, संजय यादव, आलोक मेहता रणविजय साहू, कांग्रेस से प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, विधायक दल के नेता शकील अहमद खान, डॉ। मदन मोहन झा, भाकपा माले से कुणाल, धीरेंद्र झा, राजाराम सिंह, सीपीएम से ललन चौधरी, अजय कुमार, अवधेश कुमार आदि रहेंगे। सीपीआई से रामनरेश पांडेय, रामबाबू कुमार, अजय कुमार सिंह रहेंगे जबकि वीआईपी से मुकेश सहनी मौजूद रहेंगे।

बैठक में सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर चर्चा हो सकती है। साझा चुनाव प्रचार अभियान, कॉमन मिनिमम प्रोग्राम की रूपरेखा तय हो सकती है। चुनावी रणनीति पर मंथन होगा, बूथ स्तर तक सहयोगी दलों में समन्वय रहे इस पर बातचीत होगी। एनडीए सरकार को किन मुद्दों पर घेरना है इस पर विस्तृत चर्चा होगी। महागठबंधन के चुनावी मुद्दे फाइनल किए जाएंगे।

वहीं आरजेडी तेजस्वी को महागठबंधन का मुख्यमंत्री उम्मीदवार बताती है लेकिन कांग्रेस की फिलहाल सहमति नहीं दिख रही है। सबकी नजरें इस बात पर टिकी हुई हैं कि क्या औपचारिक रूप से यह ऐलान 12 जून को होगा कि तेजस्वी महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा हैं? महागठबंधन की पहली बैठक 17 अप्रैल को आरजेडी कार्यालय में हुई थी। फिर 24 अप्रैल को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में एक बैठक हुई थी। इसके बाद चार मई को दीघा में महागठबंधन के सभी दलों के जिला से लेकर प्रदेश स्तरीय नेताओं की बैठक हुई। महागठबंधन की पहली बैठक में तेजस्वी को को-ऑर्डिनेशन कमेटी का अध्यक्ष चुना गया था।

First Published on: June 10, 2025 7:54 AM
Exit mobile version