नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने किसानों की टैक्टर परेड के दौरान नागलोई में कथित रूप से एक कांस्टेबल से वायरलेस छीनने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी पर 2019 में भी तीन मामले दर्ज किये गये थे। डीसीपी (बाहरी) ए कोआन ने कहा, आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिसने गणतंत्र दिवस को नागलोई में कांस्टेबल सोनू से वायरलेस छीन लिया था। उसके पास से वायरलेस सेट बरामद कर लिया गया है।
अधिकारियों के अनुसार 26 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी में किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा होने के बाद शुक्रवार को दिल्ली के टीकरी और सिंघू बार्डरों पर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात है। इन स्थानों पर दिल्ली पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों के जवान भी तैनात किये गये हैं। कई रास्ते बंद कर दिये गये हैं तथा यातायात पुलिस ने लोगों को अन्य मार्ग से जाने का सुझाव दिया है।