रांची चिड़ियाघर में बाघ ‘शिवा’ की मौत के बाद 12 जानवरों की RT-PCR रिपोर्ट निगेटिव

भाषा भाषा
झारखंड Updated On :

रांची। राजधानी रांची स्थित बिरसा जैव उद्यान में बाघ ‘शिवा’ बुखार से मौत होने के बाद उसके समेत इस प्रजाति के दर्जन भर जानवरों की आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है। इन सभी में कोरोना वायरस संक्रमण नहीं पाया गया है। इससे चिड़ियाघर प्रशासन एवं वन्य प्रेमियों ने फिलहाल राहत की सांस ली है।

तीन जून को शिवा की बुखार के चलते मौत हो गयी थी जिसके बाद सावधानी के तौर पर राज्य प्रशासन ने इस प्रजाति के सभी जानवरों की कोविड-19 जांच कराने का फैसला किया था।

जैव उद्यान के निदेशक वाई के दास ने बताया कि आज शिवा समेत जैव उद्यान के दर्जन भर जानवरों की कोविड-19 जांच रिपोर्ट आ गयी और वह निगेटिव है। इन सभी के नमूने आरटीपीसीआर जांच के लिए पांच जून को पशु शोध संस्थान बरेली भेजे गये थे।

चिड़ियाघर में तीन जून को दस वर्षीय बाघ ‘शिवा’ की बुखार से मौत होने के बाद न सिर्फ उसके नमूने की जांच की गयी बल्कि प्रशासन ने चिड़ियाघर में इस प्रजाति के शेर, चीते, बाघ, तेंदुओं आदि की कोरोना जांच कराने का फैसला किया था।



Related