असम चुनाव : शुरुआती रुझान में NDA को बढ़त हासिल


भाजपा प्रत्याशी 44 सीटों पर आगे चल रहे हैं जबकि उसकी सहयोगी पार्टी एजीपी के प्रत्याशी 11 सीटों पर आगे चल रहे हैं। कांग्रेस ने शुरुआती चरणों में 18 सीटों पर बढ़त हासिल की है और एआईयूडीएफ ने छह सीटों पर।


बबली कुमारी बबली कुमारी
पूर्वोत्तर Updated On :

गुवाहाटी। असम में विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को जारी मतगणना में निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रुझानों के मुताबिक सत्तारूढ़ भाजपा नीत राजग को 61 सीटों पर बढ़त मिली है जबकि कांग्रेस के नेतृत्व में बने महागठबंधन को 26 सीटों पर बढ़त हासिल है।

भाजपा प्रत्याशी 44 सीटों पर आगे चल रहे हैं जबकि उसकी सहयोगी पार्टी एजीपी के प्रत्याशी 11 सीटों पर आगे चल रहे हैं। कांग्रेस ने शुरुआती चरणों में 18 सीटों पर बढ़त हासिल की है और एआईयूडीएफ ने छह सीटों पर।

मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल और स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा माजुली और जालुकबारी सीट से क्रमश : 18,923 और 85,935 मतों से आगे चल रहे हैं।

विधानसभा अध्यक्ष भाजपा के हितेंद्र नाथ गोस्वामी जोरहाट से कांग्रेस प्रत्याशी राणा गोस्वामी से पीछे चल रहे हैं। असम में विधानसभा की 126 सीटें हैं और बहुमत के लिए 64 सीटों की जरूरत है।



Related