मणिपुर में ‘गो टू हिल्स 2.0’ अभियान के तहत 37.34 करोड़ रूपये की 30 परियोजाओं का उद्घाटन


मणिपुर राज्य के सुदूर इलाकों में रहने वाले लोगों तक विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए ‘गो टू हिल्स 2.0’ अभियान की शुरुआत की है।


शिवांगी गुप्ता शिवांगी गुप्ता
पूर्वोत्तर Updated On :

इम्फाल। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने राज्य के सुदूर इलाकों में रहने वाले लोगों तक विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए ‘गो टू हिल्स 2.0’ अभियान की शुरुआत की है।

इस अभियान की शुरुआत चुड़चंदपुर जिले के तुईबांग में एक कार्यक्रम में के दौरान की गई है। जिसमें विभिन्न विभागों जैसे कार्य, आदिवासी मामलों और पहाड़ियों और स्वास्थ्य मामलों के तहत 37.34 करोड़ रूपये की 30 परियोजाओं का उद्घाटन किया गया। 

मुख्यमंत्री बीरेन ने कार्यक्रम के दौरान के एक वीडियो के साथ ट्वीट कर कहा कि, ‘आज गो टू हिल्स 2.0 की लॉन्चिंग पर आपके अद्भुत समर्थन के लिए चुराचांदपुर को धन्यवाद। इसी तरह का प्रोत्साहन ही हमें आगे बढ़ाता रहता है।’

इसी दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री ने जिला अस्पताल में ट्रॉमा केयर सेंटर और पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र की शुरुआत की। सिंघाट में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 30 बेड के विशेष वार्ड का भी उद्घाटन किया।

  पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि, “यह ट्रॉमा केयर सेंटर चुराचांदपुर और आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए एक कुशल आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा प्रदान करेगा।”