ओडिशा में कोरोना के 378 नए मामले, पांच लोगों की मौत

भाषा भाषा
ओडिशा Updated On :

भुवनेश्वर। ओडिशा में एक दिन में कोरोना वायरस के 378 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर मंगलवार को 3 लाख से अधिक हो गए। वहीं पांच और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,744 हो गई।

राज्य के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से 219 मामले आइसोलेशन सेंटर में सामने आए। वहीं अन्य 159 लोग पहले से संक्रमित लोगों के सम्पर्क के आए लोगों की पहचान करते समय संक्रमित पाए गए।

अधिकारी ने बताया कि अंगुल जिले में सबसे अधिक 38 मामले सामने आए। इसके बाद खुर्दा में 37 और मयूरभंज में 34 मामले सामने आए। पुरी में वायरस से तीन लोगों की मौत हुई। वहीं खुर्दा और जगतसिंहपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।

ओडिशा में अभी 5 हजार के अधिक लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 3,12,065 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में नमूनों के संक्रमित आने की दर 5.37 प्रतिशत है। यहां अभी तक कुल 59.4 लाख नमूनों का कोरोना का परीक्षण किया गया है।