ओडिशा में पुल से नीचे गिरी कार, तीन लोगों की मौत

भाषा भाषा
ओडिशा Updated On :

बालासोर। ओडिशा के बालासोर के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर शनिवार तड़के एक कार के पुल से नीचे गिर जाने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया जिसके चलते ये हादसा हुआ।

पुलिस ने बताया कि निकटवर्ती मयूरभंज जिले के बारीपदा से एक वाहन में सवार पांच लोग भुवनेश्वर जा रहे थे, तभी तड़के करीब तीन बजे वाहन चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और कार पुल से नीचे गिर गई।

बालासोर औद्योगिक पुलिस मौके पर पहुंची और पांचों लोगों को बालासोर मुख्यालय अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उनमें से तीन को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान रवींद्र साहू, संतोष पांडा और देबाशीष पांडा के तौर पर हुई है।